19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल : 50 से अधिक प्लाॅटों का आंवटन कैंसिल, 50 की प्रक्रिया में

सुनील तिवारी, बोकारो, विस्थापित महाविद्यालय-बालीडीह, भारतीय संस्कृति ज्ञान मंदिर ट्रस्ट सेक्टर सेक्टर आठ व सेक्टर दो, चित्रगुप्त महापरिवार कल्याण समिति-सेक्टर आठ, सिटी चर्च-सेक्टर चार, नवनाथ मंदिर-सेक्टर नौ सहित 50 से

सुनील तिवारी, बोकारो, विस्थापित महाविद्यालय-बालीडीह, भारतीय संस्कृति ज्ञान मंदिर ट्रस्ट सेक्टर सेक्टर आठ व सेक्टर दो, चित्रगुप्त महापरिवार कल्याण समिति-सेक्टर आठ, सिटी चर्च-सेक्टर चार, नवनाथ मंदिर-सेक्टर नौ सहित 50 से अधिक प्लाॅट का आंवटन कैंसिल हो गया है. बीएसएल प्रबंधन ने लंबी व जटिल प्रक्रिया के बाद प्लॉट का आवंटन रद्द किया है. बीएसएल के विधि विभाग व प्रबंधन के अनुमोदन के बाद आंवटन कैंसिल हुआ है. बीएसएल नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं इससे प्लॉट का रिन्यूअल ना कराने व बकाये का भुगतान ना करने वालों में हड़कंप है.

लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रबंधन एक्शन मोड में

लीज या लाइसेंस रिन्यूअल समय पर ना कराने, बकाये का भुगतान ना करने, लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बीएसएल प्रबंधन लगातार एक्शन मोड में हैं. रद्द आवंटन प्लाॅट में शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल भी शामिल आदि हैं. इनपर लीज नवीकरण, बकाया सहित अन्य मद में 50 करोड़ से अधिक बकाया है. इसको लेकर हीं प्लाॅट का आंवटन कैंसिल किया गया है.

संपदा न्यायालय में केस कर प्लॉट को खाली कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी

प्लॉट को कैंसल करने के बाद अब प्रबंधन की ओर से संपदा न्यायालय में केस कर प्लॉट को खाली कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. जिन प्लॉटों का आवंटन रद्द किया गया है, उनपर लाखों-करोड़ों रुपये बकाया है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन लगातार सख्ती बरत रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि लैंड एंड एसेट की ओर से लीज नवीनीकरण नहीं कराने पर सिटी सेंटर सेक्टर चार, शॉपिंग सेंटर सेक्टर तीन व नौ में एक-एक प्लाॅट का आंवटन कुछ माह पहले कैंसिल का नोटिस दिया गया था.

20-25 साल बाद भी लीज नवीनीकरण के लिए पहल नहीं कर रहे प्लॉटधारी

जानकारी के अनुसार, प्रबंधन की ओर से प्लॉटधारियों को कंपनी के नियमानुसार कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन, लीज नवीकरण नहीं कराया गया. इसके बाद प्रबंधन ने आंवटन कैंसिल की प्रक्रिया अपनायी है. जानकारी के अनुसार, उक्त तरह के 50 और प्लॉटधारी के आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. लीज नवीनीकरण नहीं कराने पर प्लॉट कैंसिल करने की कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है. यहां उल्लेखनीय है कि प्लॉटधारी 20-25 साल बाद भी लीज नवीनीकरण के लिए पहल नहीं कर रहे.

लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी

50 से अधिक प्लाॅट का आंवटन कैंसिल करने के फैसले से यह स्पष्ट समझा जा सकता है कि बीएसएल प्रबंधन की स्पष्ट मंशा है कि जो प्लॉटधारी लीज का नवीनीकरण नहीं करायेंगे, उनका प्लॉट निरस्त कर बीएसएल प्लॉट को अपने कब्जे में ले लेगा. नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह बीएसएल के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में इसका नेतृत्व कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel