19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भाजपा ने महापुरुषों को दिया सम्मान : प्रदीप वर्मा

बोकारो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापुरुषों को सम्मान दिया है. देश के मौजूदा भौगोलिक स्थिति को बनाने में अहम योगदान देने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ

बोकारो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापुरुषों को सम्मान दिया है. देश के मौजूदा भौगोलिक स्थिति को बनाने में अहम योगदान देने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भाजपा ने देश स्तर पर मनाया. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसी तरह राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् प्रकाशन के 150 साल पूरा होने पर पार्टी ने विभिन्न तरीका का कार्यक्रम आयोजित किया. इसी तरह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 15 नवंबर को पूरे राज्य में जनजातीय गौरव दिवस मनायेगी. यह बातें झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा ने कहीं. श्री वर्मा ने सेक्टर एक स्थित बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने इस दिन को विशेष रूप से जनजातीय नायकों की स्मृति व उनके संघर्ष को सम्मान देने के लिए समर्पित किया है. बताया कि खूंटी जिले में कार्यक्रम आयोजित होगा. पार्टी नेता व कार्यकर्ता बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु पहुंचेंगे. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आदिवासी आंदोलन को नई दिशा दी. उनका संघर्ष देश के आत्मसम्मान व अधिकारों की लड़ाई था. श्री वर्मा ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस को लेकर पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी है. जो समय-समय पर आयोजित होगी. 15 नवंबर को भाजपा बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायेगी. पहले यह कार्यक्रम राज्य में होते थे, अब पूरे देश में मनाया जायेगा. 14 नवंबर को राज्य के सभी जनजाति के शहीदों के स्थल की सफाई की जायेगी. 15 नवंबर को शहीदों के स्थल पर दीप जलाये जायेंगे. इस दौरान बुद्धजीवियों के बीच संगोष्ठी आयोजित होगी. श्री वर्मा ने कहा कि झारखंड को जिसने बेचा व खरीदा, वह राजनीतिक दल सत्ता में बैठे हैं. पहले राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय बिरसा मुंडा को याद करती थी. अब उनके नाम पर वोट ठगने का काम किया हैं. जब केंद्र में भाजपा की सरकार आयी, तो बिरसा मुंडा को सम्मान देने का काम किया. 15 नवंबर 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अलग राज्य की स्थापना कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, महामंत्री संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार, गौर रजवार, मुकेश राय, शंकर रजक, लक्ष्मण नायक, रघुनाथ टुडू, वीरभद्र प्रसाद, माथुर मंडन, विक्की राय, बिक्रम महतो, कनक बादशाह, निमाई महथा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel