अकबरपुर. रोहतास प्रखंड में बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में बंजारी गांव में अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन ने रंगोली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विधानसभा कार्यक्षेत्र के अंतर्गत भी टीआर क्षेत्र रोहतास में मतदान के दिन मत के अधिकार को समझते हुए मत प्रतिशत को बढ़ाकर शत-प्रतिशत करने के लिए सभी दीदियों ने जागरूकता रैली निकाली. साथ ही मतदान के लिए शपथ दिलायी. कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक कुमारी करिश्मा गुप्ता, सीएम रेनू देवी, सीएम रीना सिन्हा और बुक कीपर आरती देवी शामिल थीं. उन्होंने महिलाओं को मत प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

