18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रत्नेश सदा

प्रखंड स्तरीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने फीता काटकर किया.

प्रखंड स्तरीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का मंत्री ने किया उद्घाटन

पतरघट. स्थानीय पीएचसी में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने फीता काटकर किया. इस दौरान मंत्री सदा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में 1990 से 2005 तक की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए विपक्ष पर सवाल खड़े किये. 2005 से अब तक के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य विकासात्मक कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बेहतर उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि जात, पात, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 400 से बढ़ाकर 1100 देने, सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने सहित अन्य सुविधा देने की बात कही. मंत्री के समक्ष मौजूद लोगों ने पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा की लचर व्यवस्था, सबुज देवी निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धबौली में समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने, नवनिर्मित किशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर होने की शिकायत की तथा तत्काल समाधान करवाए जाने की मांग की.

डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को मानव सेवा की भावना से काम करने की जरूरत

मंत्री ने डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों को मानव सेवा की भावना से काम करने की जरूरत बताया. मंत्री ने कहा कि आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा में अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकारी आदेश के अनुपालन में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होना तय है. लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते मंत्री ने तत्काल विभाग के वरीय अधिकारियों से बात कर सुधार करने का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टर द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि पीएचसी में प्रतिदिन 300 एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 100 मरीजों की जांच और इलाज करने का निर्धारित लक्ष्य है. मौके पर पीएचसी प्रभारी डाॅ बबीता कुमारी, डाॅ बीके प्रशांत, डाॅ संजीव कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, सोनवर्षा जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य अंजनी कुमार सिंह, राकेश कुमार, गोविंद सदा, घनश्याम झा, अमरेंद्र झा, राजकुमार मेहता, विकास कुमार, रामकृष्ण यादव, मो उष्मान, पंकज कुमार सिंह, राघव सिंह, नवीन कुमार बबलू, तेज नारायण मंडल सहित जदयू कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel