प्रतिनिधि, खूंटी.
मुरहू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा की अध्यक्षता में सीनी और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड के सभी सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा ने उन्हें मातृ-मृत्यु दर और शिशु-मृत्यु दर कम करने को लेकर जानकारी दी. ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक राजेश मिश्रा ने मातृ-मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करने, गैर संचारी रोग से बचाव और उपचार, कूपोषण, पोषक आहार, किशोर किशोरी के साफ-सफाई एवं व्यवहार परिवर्तन आदि पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुरहू प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार, प्रखंड डेटा प्रबंधक अश्विनी कुमार, सीनी संस्थान के जिला प्रोग्राम समन्वयक संगीत मिश्रा और ग्राम पंचायत सुपरवाइजर प्रशांत कुमार, कम्यूनिटी मोबिलाइज़र नवीन, सुशीला व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

