पार्टी ने 26 संगठन जिलों के विधानसभा उम्मीदवारों पर की चर्चा, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पटना स्थित सरकारी आवास पर बुधवार को भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. क्षेत्रवार स्थिति को समझा गया. कार्यकर्ताओं से विचार- विमर्श किये गये. विपक्ष की रणनीतियों पर भी चर्चा की गयी. कोर कमेटी के लोगों को चुनावी टिप्स दिये गये. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि भाजपा संगठन वाली पार्टी है. भाजपा के 52 सांगठनिक जिले हैं. 26 जिलों की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई है. इन 26 जिलों के विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. दूसरे दिन शेष जिलों की बैठक होगी. बैठक में सभी जिलों के सदस्यों से अलग-अलग विस्तृत चर्चा की गयी. कहा कि भाजपा सभी लोगों से राय मशवरा कर आगे बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

