मुंगेर. कांग्रेस-राजद के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माताजी के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार साह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई तारापुर प्रखंड परिसर से शहीद स्मारक चौक तक मार्च करते हुए पहुंचे. विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपाइयों ने शहीद चौक के समीप राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला महामंत्री अमरीश चंद्र सिंह और अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस-राजद की राजनीति अब पूरी तरह नकारात्मक हो चुकी है. जनता का विश्वास खो चुके नेता अब प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी तक पर टिप्पणी करने लगे हैं. भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ता इस तरह की घटिया राजनीति का करारा जवाब देंगे. भाजपा नेता दिलीप रंजन व शंभू शरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात देश सेवा में जुटे हैं. उन पर और उनकी माताजी पर की गई टिप्पणी कांग्रेस-राजद की नीच मानसिकता का प्रतीक है. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि कांग्रेस की यह ओछी राजनीति जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. यह केवल एक मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की मातृ शक्ति का अपमान है. मौके पर सुमित चौधरी, शुभम चौधरी, रोशन चौधरी, आनंद कुमार, रविकांत कौशिक, मुकेश प्रेमी, शंभू पासवान, रजनीश झा, प्रह्लाद कुमार, प्रेम, सर्वाेत्तम प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

