उद्योग और नीति आयोग में मिलेगा अवसर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू जल्द ही सेमेस्टर सिस्टम के तहत संचालित होनेवाले स्नातक कोर्स के लिए इंटर्नशिप पॉलिसी लागू करेगा. विवि ने पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया है. पटना में निदेशालय स्तर पर नैड, एबीसी और इंटर्नशिप पॉलिसी पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. तय हुआ है कि सभी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इंटर्नशिप की सभी मॉडेलिटीज को अंतिम रूप देंगे. बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगी. ऑफलाइन मोड के तहत विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज (उद्योग) व गैर-सरकारी संगठनों में काम करने का अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय उन संस्थानों की एक विस्तृत सूची तैयार करेगा, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र और नीति आयोग जैसे प्रमुख स्थानों पर भी इंटर्नशिप के अवसर शामिल होंगे. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इंटर्नशिप करने वाले छात्रों की उचित मेंटरिंग और मूल्यांकन हो, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिल सके. इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार सहित विवि के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

