मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की करीब 81 परीक्षाएं पिछले लगभग 10 सालों से लंबित हैं, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. राजभवन ने वर्ष 2015 में इन सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद छात्रों ने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया. छात्र पिछले आठ महीनों से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं और डीडीइ से लेकर परीक्षा विभाग तक का चक्कर लगा रहे हैं. डीडीइ ने बताया है कि उन्होंने कई बार परीक्षा विभाग को रिमाइंडर भेजा है, लेकिन शेड्यूल नहीं बन सका. जब इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी चल रही है. जल्द ही शेड्यूल बनाकर परीक्षा करा ली जायेगी. बता दें कि स्नातक की 16, पीजी की 9 व प्रोफेशनल कोर्स की 56 परीक्षाएं अब भी लंबित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

