पटना.बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा पटना में बिहार फ़ूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया. श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार फूड सेक्टर इंडस्ट्री मीट-2025 का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उद्देश्य देशभर की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बिहार में आमंत्रित करना है, ताकि राज्य के युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण एवं सेक्टर-विशिष्ट क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके.उन्होंने कहा है कि यह पहल राज्य सरकार के एक करोड़ रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी. कार्यशाला का एक मुख्य उद्देश्य बिहार के स्थानीय उत्पादों जैसे मखाना को बढ़ावा देना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

