Dhanbad News : जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) की बुधवार को भौंरा न्यू क्वार्टर स्थित सामुदायिक भवन में वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उसमें संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि पारिवारिक कारणों से भौंरा में संगठन निष्क्रिय हो गया था. अब नये सिरे से संगठन को मजबूत किया जायेगा. इस दौरान एकीकृत भौंरा कोलियरी शाखा कमेटी का गठन किया गया. उसमें कलाम खान अध्यक्ष, मो अंसारुल व अमरेंद्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, रमेश यादव, मनोज हाड़ी उपाध्यक्ष, शंभु महतो सचिव, पप्पू सिंह, राजीव सिन्हा सहसचिव, शमशेर आलम संगठन सचिव, विनोद भुइयां, विश्व भास्कर सिंह सह संगठन सचिव सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. मौके पर शिव प्रकाश सिंह, चंदन महतो, योगेंद्र महतो, हरेंद्र यादव, शेख अमजद अली, रंजन राम, रंजीत सिंह, मो शाहिद, रामप्रवेश गोप, नरेश पासी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

