10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अपहरण कर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी हथियार के साथ धराये

नवगछिया उपकारा के सीसीटीवी का मेंटेनेंस करने वाले कर्मी का अपहरण कर रंगदारी की मांगने वाले चार अपराधियों को नवगछिया थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. अनुमंडल

नवगछिया उपकारा के सीसीटीवी का मेंटेनेंस करने वाले कर्मी का अपहरण कर रंगदारी की मांगने वाले चार अपराधियों को नवगछिया थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर थाना चपरघट का पीयूष यादव, चयचंद्र कुमार, लवण यादव, धरहरा पंचरूखी का ब्रजेश कुमार सिंह है. जीरोमाइल औद्योगिक थाना मीराचक के जयदेव कुमार पंडित ने नवगछिया थाना में 30 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि नवगछिया व भागलपुर जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा का मेटेनेंस का कार्य करता हूं. 10 अक्तूबर को तीन बजे चार पहिया वाहन से ड्राइवर ब्रजेश के साथ नवगछिया जेल में सीसीटीवी कैमरा चेक करने जा रहा था. लक्ष्मीपुर चौक से उत्तर नवगछिया एनएच की ओर आने वाली पीसीसी सड़क में करीब 150-200 मीटर आगे पहुंचा, तभी तीन लड़के हथियार लेकर मेरी गाड़ी के सामने आ गये, तो मेरा ड्राइवर गाड़ी रोक दिया, तीनों लड़कों ने मेरे ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार दिया. एक लड़का ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और मुझे हथियार सटा दो लड़के पीछे बैठ गये. मेरे ड्राइवर को बीच में बैठा लिया, उसी तीन लड़कों में एक लड़का मेरी गाड़ी चलाते टोल प्लाजा होते तेलधी बहियार केला के बगान में ले गये. वहां से करीब 500 मीटर आगे लीची बगीचा में लेकर गये. तीनों लड़के आपस में एक दूसरे का नाम ले रहे थे. एक का नाम पीयूष, दूसरे का नाम लवण व तीसरे का नाम रंजन बोल रहे थे. उन तीनों ने हमें बताया कि हमलोग छोटू यादव गिरोह के सदस्य हैं और तुम्हें 10 लाख रुपये रंगदारी देना होगा. यह छोटू बॉस का आदेश है तथा उन्हीं तीनों ने एक नंबर से बात करायी. बात करने वाला बोला कि हम राहुल यादव बोल रहे हैं. अपनी जान की सलामती चाहते हो, तो 10 लाख रुपये हमारे गैंग को दे दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस को बताओगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे. उन लोगों ने मेरा फोटो खींच लिया तथा मेरा मोबाइल नंबर और मेरे पॉकेट से 22 हजार रुपये ले लिया. बोले कि शेष रुपये छठ के बाद दे देना. वह लोग मुझे छोड़ दिये. मैं काफी डर गया और मैं अपने ड्राइवर के साथ अपने घर चला गया, लेकिन मेरे मोबाइल नंबर 70041148554 पर मोबाइल नं-6239573924 एवं 8873980882 से रोजाना राहुल यादव वॉट्सअप कॉलिंग व वीडियो कॉलिंग कर मुझसे रंगदारी का पैसा मांग रहा है. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस केस का अनुसंधान प्रारंभ की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर कुख्यात आरोपित पीयूष यादव, जयचंद्र कुमार को अवैध हथियार व कारतूस के साथ व लवण यादव, ब्रजेश कुमार सिंह को गोपालपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित पीयूष व लवण ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जेल में बंद कुख्यात अपराधी छोटू यादव, राहुल यादव व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ योजना तैयार कर वादी को अगवा कर रंगदारी की मांग करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी पीयूष यादव के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट जैसे दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी पीयुष व लवण को इस कांड में रिमांड कर स्पीडी ट्रायल की कार्रवाई की जायेगी. बरामद हथियार के संदर्भ में अलग से गोपालपुर थाना केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel