भभुआ.
बुधवार को जिला समाहरणालय के समीप धरनास्थल पर भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा ने महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन को लेकर धरना व प्रदर्शन किया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि महाबोधी विहार का निर्माण सम्राट अशोक ने किया था. लेकिन, महाबोधी महाविहार पर विदेशी ब्राहमणों का कब्जा है. जिसे हटाने के लिये आंदोलन किया जा रहा है. इसलिए इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए मूल निवासी बहुजन समाज आगे आएं. धरने में जिला संयोजक रामाशंकर, ओमप्रकाश सिंह, राधेश्याम राम, बीरेंद्र राम, चंद्रिका बिंद, गुलाबी देवी, राम निवास मौर्य, अनिल प्रजापति आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

