बक्सर. बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य की सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है.अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 4418, दिनांक 19 सितम्बर 2025 के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा समिति द्वारा बनाए जा रहे पूजा पंडालों को प्रोत्साहित किया जाएगा.इस पहल के अंतर्गत ऐसे पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो भारत एवं बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर तथा “बिहार की माटी की पहचान ” को अपनी थीम के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे. सरकार द्वारा इस थीम पर आधारित सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडालों का चयन किया जाएगा, प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार इस योजना का उद्देश्य न केवल बिहार की गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक पहुँचाना है, बल्कि रचनात्मकता के माध्यम से स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को भी बढ़ावा देना है. उद्योग विभाग द्वारा सभी पूजा समितियों से अपील की गई है कि वे पंडाल की सजावट और संरचना में बिहार की सांस्कृतिक झलक को प्रमुखता से स्थान दें, ताकि राज्य की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरकर सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

