हलसी. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन जुट गया है. हर अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी संभाल रहे हैं. चुनाव के निर्वाचन संचालन के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जानी है. मतदान केंद्र पर तैनाती को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए विभिन्न स्कूलों पर व्यवस्था की गयी है. इस बाबत प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर व राजकीय उच्च विद्यालय हलसी का निरीक्षण बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अर्पित आनंद, बीएओ राजेश कुमार व पीएचइडी सहायक अभियंता भिखारी राम ने निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

