मॉडल अस्पताल में पर्ची कटाने के लिए होता रहा हंगामा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबदलता मौसम लोगाें को बीमार कर रहा है. मॉडल अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही.फ्लू वायरस का प्रकोप बढ़ा है. ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द वाले ज्यादा आए. पर्ची कटाने के लिए भी दिक्कत हुई. इधर, सामान्य मरीजों की संख्या घटी है. डॉक्टरों के अनुसार, ओपीडी व इमरजेंसी में रोजाना 300-400 मरीज आते हैं. इनमें से लगभग 50 मरीज फ्लू या वायरल संक्रमण से ग्रसित हैं. बताया कि मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं
अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि इस बार फ्लू वायरस के साथ पेट दर्द, गैस, उल्टी-दस्त, डायरिया व पाचन तंत्र की गड़बड़ी की शिकायतें आम हो गयी हैं. कई मरीजों को तेज खांसी, कफ व लगातार जुकाम की समस्या बनी हुई है. बताया कि यह फ्लू वायरस एक रेस्पिरेटरी वायरल इन्फेक्शन है, जो मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण हो रहा है. यह मौसमी संक्रमण है. लेकिन लक्षण बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

