20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दरकु हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना बारीग्राम

Bokaro News : बारीग्राम में आयोजित चार दिवसीय 24वें दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया.

गांधीनगर, बारीग्राम स्थित आंबेडकर स्टेडियम में हाड़ी जाति विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय 24वें दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. लगभग 10 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में फाइनल का मुकाबला एसपी क्लब बारीग्राम और स्व संजय हरि स्पोर्टिंग क्लब भागा धनबाद के बीच हुआ. संघर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. ट्राई ब्रेकर में बारीग्राम 4-3 से विजयी रही और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के एसओ माइनिंग केएस गेवाल तथा बोकारो कोलियरी के पीओ एनके सिंह व अन्य अतिथियों ने ट्राॅफी तथा क्रमश: 55 हजार व 35 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कमेटी की ओर से सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को भी पांच-पांच हजार रुपया पुरस्कार में दिया गया. मैन ऑफ द मैच भागा टीम के मीनल, मैन ऑफ द सीरीज बारीग्राम के आदित्य व बेस्ट गोलकीपर बारीग्राम के ही प्रीतम रहे. अतिथियों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा तथा दरकू हाड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री गेवाल ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह बड़ा आयोजन है, जिसमें सीसीएल प्रबंधन हमेशा सहयोग करता है. मैदान के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए सीसीएल सहयोग करेगी.

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

टूर्नामेंट में बोकारो जिला भर के कई प्रतिष्ठित क्लबों के अलावे आसपास के जिला की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. मैच में रेफरी की भूमिका में राजवीर टुडू, सुरेश किस्कू, जसविंदर सिंह, संजय हेमरम, नीरज, राम अयोध्या ने निभायी. उद्घोषक विजय हरि व सनी थे. मौके पर कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, जिप सदस्य टीनू सिंह, मुखिया सीमा महतो, मालती सिंह, पंसस ममता देवी, सुजीत कुमार घोष, श्यामल कुमार सरकार, देवता नंद दुबे, सुबोध सिंह पवार, संतोष कुमार, मनोज पासवान, पंकज महतो, रामेश्वर महतो, चांद शरद लाल, भोला हरि, बाघमारा की पूर्व प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, चुन्नू हरि, संजय सिंह, टीपू महतो,विजय हाड़ी, रवि हाड़ी, शैलेंद्र राम, अर्जुन हरि, अजय हाड़ी, संजय हाड़ी, वीरू हरि, श्याम हरि, राजेंद्र हाड़ी,रघु हरि, राजन हरी, विजय हरि, राजेंद्र हरि, बीरू हरि, अर्जुन हरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel