मदनपुर. प्रखंड मुख्यालय में कृषि पदाधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े. अफरा-तफरी के बीच उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र राम प्रखंड कार्यालय में किसी काम में व्यस्त थे. उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. इसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. कर्मचारियों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इधर, बीएओ को बेहोश होने की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मी सीएचसी पहुंचे और हालात की जानकारी ली. ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डॉ कुमार जय ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य है. इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

