गोपालगंज. जिले के विद्यालयों में फर्नीचर और मरम्मत कार्य को लेकर हो रही गड़बड़ियों पर अब डीइओ योगेश कुमार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. डीइओ ने जारी पत्र में सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे किसी भी वेंडर या व्यक्ति को मरम्मत अथवा फर्नीचर संबंधी कार्यादेश जारी नहीं करें. डीइओ ने कहा है कि अगर निरीक्षण के दौरान ऐसा कोई आदेश या कार्य संतुष्टि प्रमाण पत्र पाया गया, तो संबंधित प्रधानाध्यापक और वेंडर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों में विद्यालय स्तर पर फर्नीचर खरीद और मरम्मत कार्य को लेकर अनियमितताओं की शिकायतें बढ़ी थीं. इसी के मद्देनजर डीइओ ने यह आदेश निकाला है. आदेश की प्रतिलिपि सभी सभी को भी भेजी गई है, ताकि वे अपने-अपने स्तर पर विद्यालयों की निगरानी कड़ी कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

