बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. गंगा के जल स्तर में प्रतिदिन वृद्धि होने के कारण विशनपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पानी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. वहीं चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या 4, 5, 6, 13, 14, चमथा दो पंचायत के 10, 11, 12, 13, 14 तथा चमथा तीन पंचायत के वार्ड 1 से लेकर 13, विशनपुर पंचायत के सभी 15 वार्ड तथा दादुपुर के 12, 13, 14 और 15 वार्ड समेत सभी वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ का पानी बढ़ने से दियारा इलाके के किसान अपने मवेशियों व परिवार के साथ अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं. दियारा इलाके के किसान शिवनंदन यादव, उपेंद्र यादव, राम बाबू यादव, अजय कुमार यादव, सुभाष राय, मुकेश कुमार राय, विनय कुमार, पंकज पासवान, संजय राय, कृष्णचंद्र चौधरी ने बताया कि हमलोग किसान परिवार से हैं और हमलोगों की जीविका का मुख्य साधन एकमात्र खेती है, जिस पर हमलोगों का परिवार निर्भर रहते हैं. लेकिन पूर्व में बाढ़ आने के कारण सभी फसल नष्ट हो गयी. हमलोगों की आमदनी का स्रोत ही समाप्त हो गया. जब बाढ़ का पानी घटने लगा, तो एक आस जगी की खेत से पानी निकलते ही खेत को तैयार कर फसल लगायेंगे, लेकिन दूसरी बार गंगा का जल स्तर बढ़ने के साथ पुन: दियारे में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या पशुचारे की है. हमलोगों को पशुचारे के लिए पानी में तैरकर भीठ की तरफ जाना होता है, सुबह से शाम तक इधर-उधर भटकते हैं, तब कहीं चारा मिलता है, तो शाम तक अपने डेरा पहुंचते हैं और अपने मवेशियों को आधा पेट चारा खिलाकर रखते हैं. उन्होंने बताया कि घर के आसपास व घर में पानी रहने के कारण विषैले सांप-बिच्छू व आवारा जानवरों का भी खतरा बना रहता है. बढ़ते जल स्तर के कारण पानी का बहाव इतना तेज है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के दौरान थोड़ी सी चूक होने पर पानी के साथ ही लोगों के बह जाने का खतरा बना हुआ है. दियारा के कुछ हिस्से में बसे लोगों को अपनी जरूरत का सामान लाने में भी परेशानी हो रही है. नाव के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और पानी में तैरकर समान लाना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्या तो तब उत्पन्न होती है, जब किसी बीमार या गर्भवती महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना होता है. उस समय एकमात्र नाव का सहारा होता है. वह भी समय से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भारी फजीहत झेलनी पड़ती है. विशनपुर पंचायत के मुखिया उदय कुमार राय ने बताया कि विशनपुर पंचायत के प्रत्येक हिस्से में बाढ़ का पानी है. पंचायत में एक वार्ड से दूसरे वार्ड का संपर्क भंग हो चुका है. प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए जब तक नाव का सहारा नहीं होगा, तब तक पहुंचना मुश्किल है. बाढ़ के कारण दियारा के 70 हजार लोग प्रभावित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

