रनिया.
मरचा-रनिया-सिमडेगा-रांची मुख्य सड़क पर मरचा मोड़ के पास विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय दिलीप चौधरी के मकान के सामने बांस के सहारे 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार को लटकाया गया है. जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यह स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों के लिए परेशानी के कारण बन सकता है. यह स्थिति पिछले एक वर्ष से बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फरवरी महीने में बड़े और ओवरलोड वाहनों के विद्युत तार से सट जाने से तीन बार विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिर चुका है. इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा है. ग्रामीणों ने बांस को हटाकर जल्द-से-जल्द विद्युत पोल लगाने की मांग की है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आनंद कुमार ने कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है