अकबरपुर. बरेव-नेमदारगंज पथ पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के पास बालू से भरे डंपर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नालंदा जिले के जियर गांव निवासी हीरो चंद्रवंशी के बेटे छोटू कुमार (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि चालक फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंच तत्काल दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया. जख्मी राहुल का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. सूचना पर पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया. जख्मी राहुल ने बताया कि दोनों दोस्त ककोलत स्नान के बाद घर वापस लौट रहे थे. सुपौल गांव के पास अनियंत्रित बालू लदे डंफर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे छोटू का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. थानाध्यक्ष ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है