संवाददाता, देवघर . भाद्र मास शुक्ल पक्ष अनत चतुर्दशी दिन शनिवार को सरदार पंडा श्रीगुलाब नंद औझा की देखरेख में बाबा मंदिर स्टेट की ओर से राधाकृष्ण मंदिर में भगवान अनंत की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. भगवान अनंत की पूजा पूजारी सुमन झा, व आचार्य श्रीनाथ पंडित ने की. पूजा सुबह करीब 1:30 बजे से शुरू हुई. भगवान की पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना के लिए अनंत धागा सूत्र को धारण किया. इस दौरान भगवान अनंत को खीरा, मूंग व अन्य तरह के फूल, फल, मेवे, दूध ,दही, नैवेद्य का भोग लगाया. वहीं दिन भर श्रद्धालुओं को भगवान अनंत की पूजा व कथा सुनकर पुरोहितों ने अनंत रक्षा सूत्र बंधवाया. अनंत चतुर्दशी के दिन कच्चे धागे का रक्षा सूत्र भगवान को अर्पित कर इसे श्रद्धालु अपनी बांह में बांधते हैं. वहीं काफी संख्या में महिलाओं ने भी 14 गांठ वाला अनंत सूत्र भगवान विष्णु को अर्पित करके हुए अनंत चतुर्दशी व्रत की कथा सुनी. मान्यता है कि समुद्र मंथन के बाद अनंत रूप में भगवान की प्राप्ति हुई थी. अंनत सूत्र वाला धागा भगवान विष्णु को अर्पित करके अनंत चतुर्दशी व्रत की कथा को कहने या सुनने व भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अलावा भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, मां यमुना और शेषनाग की विशेष पूजा की जाती है. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार, उपचारक भक्ति नाथ फलाहारी, मल्लू झा, भोला भंडारी, सुधीर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

