आपके नाम पर अवैध ड्रग्स… भय दिखाकर बुजुर्ग से साइबर फ्राड ने ठग लिये 11 लाख
– बुजुर्ग हैं बीएसएल के रिटायर इस्पातकर्मी, रहते हैं चीरा चास में – साइबर थाना में ठगी का दर्ज कराया मामलासंवाददाता, बोकारोसाइबर ठग रोजाना नयी-नयी तरकीब निकाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. साइबर ठगों के निशाने पर रिटायर्ड कर्मी और महिलाएं हैं. सात नवंबर को चीरा चास में रहनेवाले बीएसएल के अवकाश प्राप्त एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने पहले गिरफ्तार होने का भय दिखाया, फिर धीरे-धीरे 11 लाख रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया लिया. जब तक बुजुर्ग को एहसास होता कि वे साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गये हैं, उनके एकाउंट से 11 लाख रुपये निकल चुके थे. उन्होंने इस मामले को लेकर सेक्टर वन स्थित साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. इस संबंध में बुजुर्ग ने बताया कि सात नवंबर को एक वीडियो कॉल उनके मोबाइल पर आया. वीडियो कॉल ऑन करते ही एक वर्दीधारी दिखा. उसने बताया कि उनके नाम पर ड्रग्स बुक किया गया है. ड्रग्स का कारोबार नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अंदर आता है. इसलिए उनको डिजिटली रेस्ट कर लिया गया है. ठक ने बुजुर्ग को कहा कि अब आपको जेल जाना पडेगा. मामला दर्ज कर लिया गया है. यह सुन कर वह घबरा गये. इसी बीच उन लोगों ने कहा कि अगर अभी तुरंत अरेस्ट से फ्री होना है, तो कोर्ट में ऑनलाइन पैसे जमा करने होगे. जांच-पडताल के बाद राशि वापस कर दी जायेगी. यह भी कहा कि फिलहाल किसी को कुछ नहीं बताना है. इसके बाद उन लोगों ने उनसे धीरे-धीरे कर के 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये गये. जब उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगे जा रहे हैं, तो उन्होंने वीडियो कॉल ऑफ कर दिया. साइबर थाना की पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है.कोट
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. साइबर फ्राड से सावधान रहें. किसी के बहकावे में दूसरे के एकाउंट में राशि हस्तांतरित किसी भी हाल में नहीं करें. – अशोक कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, साइबर थाना, बोकारोरंजीत कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

