13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों की हो नियुक्ति : डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने विभिन्न कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किये. जिसमें वाहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय. प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति, प्रशिक्षण स्थल का चयन और मूलभूत सुविधाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी तैयार करने पर बल दिया गया ताकि सभी कर्मियों को समयबद्ध प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. वहीं स्वीप कोषांग द्वारा लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा वीटीआर प्रगति से संबंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित की गयी. डीएम द्वारा स्वीप कोषांग को मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये. एएमएफ कोषांग को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसमें मतदान केंद्रों पर चारदीवारी, पहुंच पथ, चापाकल, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था शामिल है. साथ ही, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती पर चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांगों की प्रगति और कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी मो मुस्तकीम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभूनाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, एसडीएम प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा लखीसराय शशि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel