निर्मली. सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ व केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया. इस दौरान छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. छात्र छात्राओं ने शिक्षक के लिए स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया. शिक्षक रामकृष्ण कुमार यादव, लालू यादव, रंजीत कुमार व अन्य ने डॉ राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं, जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है. उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है. कहा कि राधाकृष्णन से उनके एक छात्र ने जब 05 सितंबर के दिन उनका जन्म दिन मनाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिन के शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाय. डॉ राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो. कार्यक्रम के दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

