हाजीपुर. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व भारत स्काउट एवं गाइड की जिला इकाई ने किया, जिसमें जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड दलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर अभियान की शुरुआत हाजीपुर स्काउट भवन से की गयी, जहां पर जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने स्काउट-गाइड सदस्यों को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया. अभियान की शुरुआत के बाद सभी दल अपने-अपने विद्यालयों के परिसरों, खेल मैदानों, सड़कों और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर व्यापक सफाई कार्य में जुट गए. बच्चों ने कचरे का उचित निस्तारण किया, प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग किया और लोगों को सिंगल-यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की अपील की.स्वच्छता को बनाएं जीवन का हिस्सा
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए. इन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कचरे को किसी भी हालत में नदी-नालों या सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकें, बल्कि उसका सही ढंग से निस्तारण करें. ऋतुराज ने कहा कि स्काउट-गाइड का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगभग सभी प्रखंडों के विद्यालय शामिल हुए. बच्चों ने सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी.अभियान के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्काउट-गाइड के अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

