23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे अमित शाह

दो बैठकों को बारी-बारी से संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक फारबिसगंज. फारबिसगंज के अर्द्धनिर्मित हवाई अड्डा मैदान में शनिवार को आयोजित होने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें जिलाध्यक्ष श्री झा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूप रेखा के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उक्त कार्यक्रम में कोसी, पूर्णिया, भागलपुर प्रमंडल के 10 जिलाें अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, बांका, भागलपुर, नवगछिया के चार हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसमें भाजपा के प्रदेश, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे. जबकि एक छोटी बैठक भी होगी. जिसमें उक्त तीनों प्रमंडल के 10 जिलाें के भाजपा के 422 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ गृहमंत्री जी सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जो तीन प्रमंडल के 10 जिला से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जिसमे मंडल व जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन होगा. उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि जो कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे उसे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसका स्थानीय सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखना है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन करने, भोजन, पेयजल आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपा गया. जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 27 सितंबर को फारबिसगंज स्थित अर्द्धनिर्मित हवाई अड्डा मैदान पहुंच रहे हैं. जहां तीन प्रमंडल के 10 जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. कार्यक्रम में 10 जिला से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसलिए सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस बात का ध्यान रखना है कि बेहतर से बेहतर प्रबंधन हो किसी कार्यकर्ता को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, आलोक भगत, विधान सभा प्रभारी रंजीत मिश्रा, जिला मंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, आकाश राज, राजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता प्रो गणेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, भाजपा नेता शंभु साह, अविनाश कनोजिया अंशु, दिलीप पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel