Amarpur Assembly 2025 News : अमरपुर. अमरपुर में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर वोटरों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं व ग्रामीण महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. सीडीपीओ सुशीला धान ने बताया कि सभी पंचायतों में सेविकाओं, सहायिकाओं एवं गांव की महिलाओं ने रैली निकाल कर वोटरों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. सभी महिलाओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए गांव की गलियों में घूमा व सभी लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया. इस मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि प्रदेश में स्पष्ट बहुमत एवं सशक्त सरकार बनाने के लिए सभी वोटरों को वोट करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव एवं चुनाव में मतदान आवश्यक है. उन्होंने घर की महिलाओं से चुनाव के दिन घर से निकल कर वोट करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आवाह्न किया. रैली में विभिन्न केंद्रों की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका तथा महिलाएं शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

