मधुपुर. शहर के कुंडू बंगाल रोड स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर श्रीधर क्लासेस के तत्वावधान में शिक्षक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जैक, सीबीएसइ के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ अरुण गुटगुटिया, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय को संस्थान के निदेशक अरविंद मिश्रा ने शॉल व विवेकानंद की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया. गुटगुटिया ने बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए संस्थान को बधाई दी. उन्होंने बच्चों को जीवन में अपने करियर के सही तरह से चुनाव करने की बात कही. शिक्षा के साथ अपने अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति हमेशा आदर का भाव रखें. कार्यपालक दंडाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में कुछ करने की प्रेरणा बढ़ती है. अपने जीवन के पहले गुरु माता-पिता का सम्मान हमेशा करना चाहिए. बच्चों को अपने शिक्षक को हमेशा सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक सुबेदानंद चौधरी, परमानंद बरनवाल, अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार, राम अचल यादव, प्रभारी प्राचार्य गोविंदपुर हाइस्कूल के अतुल कृष्ण राय, मारगोमुंडा बलरामपुर हाइस्कूल के शिक्षक गौतम तिवारी, भूमन्यु सौरभ व लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक को सम्मानित किया गया. वहीं, प्रिया कुमारी, खुशी शाह का सारा व सोनू कुमार की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. हाइलार्ट्स : शिक्षक दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

