सौरबाजार. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिला के सौरबाजार प्रखंड स्थित अजगैबा पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब को बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें पैक्स अध्यक्ष के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा गुरुवार को पटना के बीआईटी कैंपस में समारोह आयोजित कर दिया गया. वे लगातार दूसरी बार अजगैबा पंचायत का पैक्स अध्यक्ष बनकर किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा सूबे के 100 बेहतर काम करने वाले पैक्स का चयन कर उन्हें समारोह आयोजित कर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया था. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब ने कहा कि यह सम्मान पंचायत के किसानों का सम्मान है, इससे अब और काम करने में उर्जा मिलेगी और किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जोर-शोर से प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

