Samastipur News:समस्तीपुर : आइसा समस्तीपुर कॉलेज इकाई के जुड़े कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया. कॉलेज इकाई सचिव संजीव कुमार ने अध्यक्षता की. अनिल कुमार के संचालन में एक दिवसीय धरना में दर्शनशास्त्र विभाग में सेंक्शन पद से अधिक स्थाई शिक्षक को स्थानांतरण करने, खास दो विभाग से एसी लगाने और छात्रों के उपस्थित, शैक्षणिक माहौल बहाल करने आदि मुद्दे को उठाते हुए कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की. जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि जिले के प्रसिद्ध महाविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में दर्शनशास्त्र विषय में सेंक्शन पद एक है लेकिन दो स्थाई शिक्षक नियुक्त हैं. इस विषय में दर्जन भर भी छात्र नामांकित नहीं हैं. महाविद्यालय में छात्रों के भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य का प्रयासरत होना स्वागत योग्य है लेकिन छात्रों के उपस्थिति और शैक्षणिक माहौल बहाल करने, प्रयोगशाला व पुस्तकालय को समृद्ध बनाते हुए छात्रों को सुविधा मुहैया कराना एवं जर्जर हो रहें भवन का मरम्मत और नई भवन निर्माण करने की मांग छात्रहित में कई गई है. प्रधानाचार्य के बुलावे पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानाचार्य से मिले. मांगों पर सकारात्मक पहल करने की आश्वासन दिया. मौके पर सचिव मो. फरमान, गौतम सैनी, आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, मो. फैज, विवेक कुमार, अतुल राज, रोहित कुमार, प्रियांशु कुमार, गौरव कुमार, शिवम् कुमार, तिलक सदा, धीरज रजक, रजनीश कुमार, फैज, बब्लू कुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

