Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे पूर्व पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने रविवार को दोपहर में जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की सूचना उन्होंने चुनाव पदाधिकारियों को दी थी, बावजूद इसके कोई भी समय पर नहीं पहुंचा. उन्होंने अपना नामांकन चेंबर के कार्यालय सहायक को ही सौंप दिया है. उनका नामांकन अब अधिकृत हाथों में जायेगा, रिजेक्ट होगा या उसका क्या होगा कुछ कहना मुश्किल है. महासचिव पद के प्रत्याशी सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने कहा कि चुनाव में कई तरह की गड़बड़ियां की जा रही है. अपने वकील के माध्यम से नोटिस भी जारी किया है. उन्होंने वोटर लिस्ट के लिए पैसे भी जमा कर दिये, इसके बाद भी उन्हें मतदाता सूची दो दिनों के बाद देने की बात कही गयी है. जब चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी, तो ऐसी स्थिति में यह कहना कि वोटर लिस्ट तैयार नहीं है, दर्शाता है कि काफी कुछ उसमें बदलाव की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

