फोटो संबोधित करते लाल दीपक नाथ शाहदेव लोहरदगा. जिला अधिवक्ता संघ की आपातकालीन आम सभा संघ भवन में रखी गयी. जिसमें मुख्य रूप से 19 सितंबर को अधिवक्ता के टेबल से उनके मुवक्किलों को अगवा कर मार पीट करते हुए ले जाया गया. साथ ही अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार कर टेबल को धक्का देकर गिरा दिया गया. बार परिसर में उद्दंडता पूर्वक व्यवहार किया गया. जिसकी जानकारी होते हुए भी जिला प्रशासन के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक कोई कार्यवाही दोषी व्यक्तियों पर नहीं की गयी. जिसकी संघ द्वारा निन्दा की गयी और निर्णय लिया गया कि मामले को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की जायेगी तथा दोषियों पर अविलंब कार्यवाही की मांग की जायेगी. ज्ञापन की प्रति मुख्य न्यायाधीश झारखंड, और वरीय पदाधिकारियों को भी दी जायेगी. बैठक में संघ भवन के निर्माण कार्य शुरू होने में वन विभाग के द्वारा वृक्ष काटने के लिए भवन निर्माण विभाग को आदेश नहीं देने के कारण विलंब के संबंध में भी चर्चा की गयी. आम सभा में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष देवाशीष कार , महा सचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव, सह सचिव लाल धर्मेंद्र देव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार , रमेश गोयल, राधाकृष्ण शर्मा, आशीष कुमार, वरीय अधिवक्ता फ़ताउर रहमान,अनूप कुमार रॉय, विमल किशोर नारायन तिवारी, चन्द्रप्रकाश पाठक, सतीश कुमार विद्यार्थि,अनिल पांडेय, प्रवीन भारती, अबुल रब, सुरीला देवी, मोमिना खातून, मोती अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद, सुमन भगत, प्रतिमा केरकेट्टा, श्वेता कश्यप, अजित सिंह के अलावे तमाम अधिवक्ता गण सहयोग हेतु लिपिक संघ के सदस्य गण भी उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

