20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी 63 वर्षीय पूर्व प्रमुख पति दिलीप कुमार उर्फ दिलीप महतो है.

बिंद. थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी 63 वर्षीय पूर्व प्रमुख पति दिलीप कुमार उर्फ दिलीप महतो है. उसने 11 साल की किशोरी के साथ बिस्किट का लालच देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस कृत्य के बाद किशोरी की हालत गंभीर हो गयी. उसे तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना शनिवार की है, जब बच्ची विद्यालय से घर लौटी और उसने अपनी मां को बुखार की शिकायत की. मां ने जब उसे नहलाने की कोशिश की, तो किशोरी घबरा गयी और डर के मारे कुछ बोल नहीं पाई. बाद में, हिम्मत जुटाकर बच्ची ने पूरी आपबीती सुनाई. किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने बिस्किट का लालच देकर उसे आरोपित के घर ले गई और उसे अकेला छोड़ भाग गई. किशोरी के अनुसार, सहेली के वहां से चले जाने के बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद, उसने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा. डर और सदमे में बच्ची घर लौटी, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. माँ को नहाने के दौरान बच्ची की हालत पर शक हुआ, जिसके बाद उसने पूरी घटना का खुलासा किया. घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन तुरंत स्थानीय थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुनि सह थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठे भी किए. पीड़ित किशोरी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चिकित्सीय जाँच के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर रख रही है. बच्ची की हालत नाजुक बतायी जा रही है, और उसका इलाज जारी है. आरोपी को साक्ष्य संकलन के लिए अलग से पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जाँच कराया गया और न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. घटनास्थल पर नालंदा एसपी भारत सोनी ने खुद जाकर मुआयना किया. उन्होंने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रमुख का पति है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel