हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र राजपूत नगर काॅलोनी से एक बच्ची का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों ने गंगाब्रिज थाने के समीप पुलिस की गाड़ी देख बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गये. घर में आठ वर्षीय बच्ची को ना देख परिजन आसपास के इलाकों में खोजबीन कर ही रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के एक व्यक्ति की नजर सड़क पर खड़ी बच्ची पर पड़ी और उसने बाइक रोक कर पूछताछ की, तो अपहरण की जानकारी मिली. बाइक सवार युवक बच्ची को लेकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार के साथ गंगाब्रिज थाने की पुलिस बच्ची के घर पहुंच कर बच्ची से मामले की जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के वक्त बच्ची राजपूत नगर कॉलोनी में अपने नानी के घर पर थी. पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि दो बदमाश घर में घुसते ही बच्ची के मुंह पर कपड़ रख कर बाहर ले गए. बाहर गर्दन पर चाकू रख कर कहा कि गाड़ी पर बैठो नहीं तो जान से मार देंगे. बच्ची के मुंह पर कपड़ रख कर बाइक से भागने के दौरान गंगाब्रिज थाना के समीप पुलिस की गाड़ी देख बदमाश बच्ची को सड़क पर छोड़ कर भाग निकले. इस संबंध में सदर एसडपीओ ने बताया कि घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है. जिसमें बच्ची घर से अकेले ही सड़क पर जाते हए दिख रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर बच्ची की मां ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

