फोटो 20
मुजफ्फरपुर.
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में 28 नवंबर को रामदयालु सिंह स्मृति दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी के बाबत प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने शिक्षक सभागार में कल्चरल, स्टेज, स्वागत, आमंत्रण व मीडिया कमेटी के साथ बैठक कर जायजा लिया. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्राचार्य डॉ कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि इस अवसर पर वक्तागण द्वारा रामदयालु बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व की स्मृति में व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम में कुलपति, नगर विधायक, एमएलसी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

