आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन धनबाद जिला के विभिन्न पंचायतों एवं वार्डों में लगे शिविरों में 9767 आवेदन आये. इनमें से 1566 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जबकि शेष आवेदन को प्रोसेस में डाला गया है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन सबसे ज्यादा 3815 आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आया. इसमें 421 का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन फोकस एरिया के 6307 में 528, बेनिफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 1286 में 102, 852 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण तथा शिकायत निवारण के 84 आवेदनों का निष्पादन किया गया. फोकस एरिया की झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 852, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 35, अबुआ आवास योजना के 3815 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मुख्यमंत्री पशुधन के 254, बिरसा हरित ग्राम योजना के 15, केसीसी 74, सर्वजन पेंशन 368, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 275, हरा राशन कार्ड 332, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना 28, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 12, जाति 92, आवासीय 80 व आय प्रमाण पत्र के 75 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें अबुआ आवास योजना के 421, केसीसी 2, सर्वजन पेंशन 28, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 13, हरा राशन कार्ड 5, जाति 25, आवासीय 16 व आय प्रमाण पत्र के 18 आवेदनों को निष्पादित किया गया. वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजना के तहत वृद्धा पेंशन के 382, विधवा पेंशन 41, सामाजिक सुरक्षा 20, दिव्यांगजन पेंशन 13, आयुष्यमान कार्ड 102, सामुदायिक वन पट्टा के लिए एक तथा 72 अन्य आवेदन प्राप्त हुए. इसमें वृद्धा पेंशन के 30, विधवा पेंशन 5, आयुष्यमान कार्ड के 67 आवेदन निष्पादित किए गये.
उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना :
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एनडीसी दीपक कुमार दुबे, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है