फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने की सफल सर्जरी
संवाददाता, कोलकातामहानगर के आनंदपुर स्थित फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों की एक बहु-विषयक टीम ने एक अत्यंत जटिल ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज कर एक महिला (59) की जान बचायी है. यह मामला झारखंड के बोकारो निवासी कृति देवी का है, जो पिट्युसाइटोमा नामक अत्यंत दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी. लगभग छह महीने से लगातार सिरदर्द और दृष्टि हानि की समस्या झेल रहीं कृति देवी को स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां की विस्तृत जांच में इस दुर्लभ ट्यूमर का पता चला, जो पिट्यूटरी ग्रंथि के पास स्थित था और ऑप्टिक नर्व पर दबाव बना रहा था.फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक डॉ जीआर विजय कुमार के नेतृत्व में न्यूरोसर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट और इंटेंसिव केयर विशेषज्ञों की टीम ने मिलकर सर्जरी को अंजाम दिया. उन्नत तकनीकों की मदद से करीब चार घंटे चली यह सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गयी और बिना किसी जटिलता के ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया गया.डॉ विजय कुमार ने बताया कि पिट्युसाइटोमा एक गैर-कैंसरयुक्त, लेकिन संवेदनशील ट्यूमर है, जो पिट्यूटरी ग्रंथि के पास विकसित होता है. यह ट्यूमर बेहद दुर्लभ होता है और अब तक विश्वभर में इसके केवल 100 से भी कम मामलों की पुष्टि हुई है.उन्होंने कहा : ट्यूमर का स्थान अत्यंत संवेदनशील था और यह दृष्टि तंत्रिका को प्रभावित कर रहा था. अगर समय पर इलाज न होता, तो मरीज की दृष्टि स्थायी रूप से चली जा सकती थी. सर्जरी का उद्देश्य था ट्यूमर को हटाते हुए मस्तिष्क और दृष्टि की कार्यक्षमता को सुरक्षित रखना. हमें खुशी है कि हम इसमें सफल रहे. सर्जरी के बाद कृति देवी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अब वह नेत्र और न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञों की देखरेख में नियमित फॉलो-अप पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

