राजमहल/मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में चार वर्षीय शशि कुमार का शव गुरुवार सुबह गंगा नदी से बरामद हुआ. बुधवार दोपहर खेलते समय वह लापता हो गया था. आशंका पर परिजनों व ग्रामीणों ने देर शाम तक खोजबीन की, जिसमें पुलिस बल और गोताखोर भी शामिल रहे. लगातार दूसरे दिन तक चले प्रयास के बाद करीब 22 घंटे बाद घटनास्थल से लगभग 10-15 मीटर दूर उसका शव नदी में तैरता मिला. शव मिलते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बुधवारिया निवासी टिंकू मंडल का बड़ा बेटा था, जो पिछले कुछ महीनों से नाना जयदेव मंडल के घर शोभापुर में रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. लोग बच्चे की असमय मौत से गमगीन हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

