11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा न्यायालय परिसर में मनाया गया 28वां ईद-ए-मिलाद-उन-नबी समारोह

धार्मिक सौहार्द और नैतिक मूल्यों पर हुई विचार गोष्ठी, बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन के तत्वावधान में गोड्डा न्यायालय परिसर में 28वां ईद-ए-मिलाद-उन-नबी समारोह मनाया गया. इस अवसर पर विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, नातिया कलाम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 25 से अधिक सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो. करूयुम अंसारी ने की. शुभारंभ कुरान की तिलावत से हुआ, जिसका अनुवाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद का जीवन सत्य, सदाचार और सामाजिक सुधार का प्रतीक है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पैगंबर के मार्गदर्शन को अपनाकर समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा दें.

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया, भाषण प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान अबूजर गफारी, द्वितीय स्थान शायद अली, तृतीय स्थान सब्र परवीन ने प्राप्त किया. नातिया कलाम में प्रथम स्थान बुशरा खातून, द्वितीय स्थान मोहम्मद अयान अंसारी,

तृतीय स्थान ताबिश रेहान ने प्राप्त किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना परवीन, सलमा खातून, द्वितीय स्थान मोहम्मद सोहेल अली, मोहम्मद खालिद अहमद और तृतीय स्थान मंशा परवीन, सुमैया परवीन ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में विजेताओं को एसडीओ श्री उरांव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

समाज के प्रबुद्धजनों ने रखा विचार

कार्यक्रम में योगेंद्र चंद्र झा, झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेम नंदन मंडल, अबुल कलाम आजाद, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, अजीत कुमार सहाय, वेणु चौबे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में हाफिज मुजीबुर रहमान द्वारा विश्व शांति के लिए विशेष दुआ की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अजीत कुमार सहाय, ईएन होदा, मो. जब्बार आलम, दिनेश यादव, इरशाद हुसैन, चंद्र पंडित, जय किशोर ठाकुर, दिलीप तिवारी, आशुतोष तिवारी, हर्ष आजाद, अयान अली, अंबर सलाम, फैसल सलाम, तुफैल खान, इब्राहीम अंसारी, जयकांत राउत, उज्ज्वल कुमार दुबे, अंबोद ठाकुर, इबरार आलम, अब्दुल कलाम आजाद, गोपाल पंडित सहित कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel