11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब लदे स्कार्पियो में लगी आग, 327ई पर अफरा-तफरी

घायल अवस्था में वाहन से निकाला गया चालक, पुलिस आने से पहले हुआ फरार

घायल अवस्था में वाहन से निकाला गया चालक, पुलिस आने से पहले हुआ फरार ठाकुरगंज एनएच 327ई पर ठाकुरगंज आरओबी के पास शराब लदे स्कार्पियो में लगी आग के बाद अफरातफरी मच गई. शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद सड़क पर यातायात थम गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी की तरफ से तीव्र गति से आ रही एक स्कार्पियो चौहान ढाबा के पास डिवाइडर से टकरा जाने कारण उसमें आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी. स्थानीय लोगों का कहना था कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक जैसे-तैसे बाहर निकला था. इस दुर्घटना में चालक का एक हाथ झुलस गया था. साथ उसके सर व माथे पर चोटे आई थी. स्थानीय लोगों ने उसे ठाकुरगंज अस्पताल कहकर निकाला था, लेकिन वे पुलिस टीम आने से पूर्व फरार हो गया. ठाकुरगंज पुलिस की अग्निशमन दल व पुलिस द्वारा घंटो बाद आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद जब वाहन की जांच की गई तो वाहन में रखे विदेशी शराब व बीयर की बोतले अधजली अवस्था में मिली. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और चेसिस नंबर के आधार पर गाडी मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त व जली स्कार्पियो, अवैध शराब को जब्त करके पुलिस टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई. गलगलिया में है मद्यनिषेध चेकपोस्ट एनएच 327ई पर स्कार्पियो में लगी आग के बाद शराब जब्ती ने बिहार बंगाल सीमा पर बने मद्यनिषेध चेकपोस्ट के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. जानकार बताते है कि इस स्थाई चेकपोस्ट पर जांच केवल शाम के वक्त शुरू होकर देर रात तक चलती है. ऐसे में सुबह के वक्त से दोपहर का वक्त शराब तस्करों के लिए बेहतरीन समय बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel