मधुबनी. अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत बड़ा बाजार मस्जिद चौक पर रविवार को इंतेजाम मदरसा अनवार रजा सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद में बैठक हुई. अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद जमीरुद्दीन ने की. वहीं, अंजुम इत्तेहाद ए मिल्लत के अध्यक्ष उप मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी 5 सितंबर को जुमा मस्जिद चौक बड़ा बाजार से अंजुमन इत्तेहाद ए मिल्लत के बैनर तले निकलेगा. जुलूस विभिन्न रास्तों से होते हुए मस्जिद चौक पर आ कर समाप्त होगा. जुलूस मोहम्मदी हमेशा सूड़ी हाई स्कूल से निकाला जाता था, लेकिन इस बार इंद्र पूजा होने की वजह से मस्जिद चौक से ही निकाला जाएगा. यह सुबह 8:30 बजे को जुमा मस्जिद चौक से निकला जाएगा. इसमें शिरकत करने आने वाले लोगो से गुजारिश की गयी है वे जिम्मेवारी पूर्वक समय पर जुलूस में शामिल होने के लिए जुमा मस्जिद चौक पर आएं और जुलूस को कामयाब बनाएं. इसमें डीजे के इस्तेमाल से बचें. बैठक में मौलाना गुलाम मुर्तजा, मौलाना अमजद रजा मजहरी, मौलाना इरशाद आलम, मुफ्ती रहमतुल्लाह, मौलाना अंजार, डॉ. माशूक अंजुम, मौलाना मंजूर, मौलाना इकबाल, मौलाना मोहसिन, मौलाना खालिद, हाफिज रिजवान,झुन्ना खां, समी उल्लाह,जमील अंसारी, यासिर अराफात,जावेद अख्तर,जफीर अहमद, शाहजहां अंसारी, चांद बाबू, रैहान आलम, मास्टर साबिर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

