सौरबाजार . नवजात की मौत के बाद उनके परिजनों और अस्पताल में कार्यरत एएनएम में झड़प हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रौताखेम पंचायत निवासी संजय यादव के अनुसार वे अपनी नाती का इलाज कराने सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों और एएनएम की लापरवाही के कारण मेरे नाती की मौत हो गयी. वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों और एएनएम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले हीं बच्चे की मौत हो चुकी थी. यहां जांच करने के बाद परिजनों को बता दिया गया कि बच्चे की मौत हो गयी है. जिसके बाद वे लोग आक्रोशित होकर एएनएम और चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. सौरबाजार पुलिस घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

