अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के ढुडा गांव निवासी पिंटू राम के ढ़ाई वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार को गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम में उक्त गांव व जगई के बीच के पईन में हुई है. ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालक अन्य बच्चो के साथ खेलने के क्रम में पइन की ओर चला गया था. अन्य सभी बच्चे उधर से लौटकर घर चले आए पर जब वह नहीं आया तो परिजन उसे खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में पईन तरफ उसे की जानकारी मिली. ग्रामीण ने पईन में से बालक के शव को बाहर निकालकर अंबा पुलिस को फोन से सूचना दी. हालांकि घटना को लेकर ग्रामीण द्वारा अलग-अलग चर्चाएं की जा रही है. कई लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होने की बात आ रही है. मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि पिंटू अत्यंत हीं गरीब व्यक्ति है. उसके दो बेटे और तीन बेटियां है. एक बेटे की मौत हो गयी. वह मजदूरी कर परिजनो को भरण पोषण करता है. घटना के वक्त भी कहीं दूसरे गांव में मजदूरी करने गया था. बालक मौत से उसके मुहल्ले में कोहराम मचा है. घर वाले माता-पिता के साथ अन्य स्वजन रोते-रोते बेहाल हो गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

