23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हत्या की नीयत से हमला करने का मामला दर्ज

पुटकी दस नंबर खटाल आरा पट्टी के रंजीत कुमार की लिखित शिकायत पर पुटकी पुलिस ने बुधवार को दस नामजद आरोपित समेत 10-12 अज्ञात के खिलाफ हत्या की नीयत से हमला का मामला दर्ज किया है.

दस नामजद समेत 10-12 अज्ञात लोगों को बनाया आरोपी

पुटकी.

पुटकी दस नंबर खटाल आरा पट्टी के रंजीत कुमार की लिखित शिकायत पर पुटकी पुलिस ने बुधवार को दस नामजद आरोपित समेत 10-12 अज्ञात के खिलाफ हत्या की नीयत से हमला का मामला दर्ज किया है. इस घटना में रंजीत को सिर, आंख, नाक, गर्दन पर चोट लगी है.

लाठी, रड व तलवार से किया गया हमला

अपनी शिकायत में रंजीत ने कहा है कि वह मंगलवार को जीएसटी माईंस गोपालीचक फेज – 2 ( आउटसोर्सिंग कंपनी) में ड्यूटी कर रहा था. तभी रात करीब 10 बजे बंटी पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, मुकेश पासवान, अजय पासवान ( खाड़ो मुहल्ला), विनोद पासवान (करकेंद), पैन्डील यादव (करकेंद खटाल), अनूप ठाकुर (करकेंद), छोटन पासवान उर्फ छोटू पासवान ( करकेंद रेलवे स्टेशन ) व 10 से 12 अज्ञात युवक एक कार (जेएच 10 सीटी/0367) व बाइक से पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नियत से लाठी, रड, तलवार से उनपर हमला कर दिया. किसी तरह वह जान बचाकर जीवन नर्सिंग होम पुटकी पहुंचा.

इसके बाद सभी हमलावारों के अलावा अमित पासवान (खाड़ो मुहल्ला), हीरो पासवान (प्रेम नगर पुटकी) उसके घर पहुंच गये. वहां उनलोगों ने उनके छोटे भाई नीतीश रवानी और भगीना सुमित रवानी को भी तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.पुटकी पुलिस ने कांड संख्या 91/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel