सुरसंड. विद्युत अधीक्षण अभियंता, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर आमजनों को जन कल्याणकारी सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से बीते 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है. उक्त आलोक में 25 सितंबर यानी गुरुवार को विद्युत विभाग की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर, विद्युत विपत्र सुधार, नये विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत मीटर रीडिंग व खराब मीटर से संबंधित शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव व पीएम सूर्य घर योजना की भी जानकारी दी जायेगी. इस कैंप में कनीय विद्युत अभियंता स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रतिमाह 125 यूनिट खपत तक पूर्ण अनुदान दिया जा रहा है. पर, उपभोक्ताओं को इस योजना की पूर्ण जानकारी का अभाव है. इसके लिए 26 सितंबर से 28 सितंबर तक पुनः विद्युत उपभोक्ताओं को इस योजना की जानकारी देने व संशय को दूर करने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

