लखीसराय. हरुहर नदी में मछली मारने को लेकर प्रति वर्ष बड़हिया के पाली एवं घाट कुसुम्भा के बीच खूनी खेल होते आया है. जिसे रोकने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र ने एसडीओ प्रभाकर कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार को जिम्मेवारी सौंपी है. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने सभी मछुआरे के साथ बैठक बुलायी. बैठक में एक पक्ष सातों साहनी कुछ लोगों के साथ पहुंचे. वहीं दूसरे पक्ष दाहो साहनी नहीं पहुंचे. शिकारमाही के लिए एसडीओ व शिवम कुमार के द्वारा एक टीम का गठन किया. जिसमें 68 लोगों को शामिल किया गया. एसडीओ ने बताया कि हरूहर नदी में अब 68 लोग ही मछली मार सकते हैं. सभी को शिकारमाही का फोटो आइडेंटी कार्ड दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी तरह का जोर जबरदस्ती करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. एसडीपीओ के द्वारा सभी को शिकार माही के समक्ष सभी तरह का कानूनी शर्त रखा जायेगा. जिसके अनुसार कार्य करने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि किसी तरह के झगड़ा या आपराधिक गतिविधियां में संलिप्त पाया गया तो पुलिस उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा नहीं जायेगा. हिंसक झड़प करने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ के कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

