27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

81 लाख रुपये का डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

फोटो : गिरफ्तार युवक व जानकारी देती पुलिस. बारियातू. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर प्रखंड के श्रीसमाध गांव अंतर्गत बेलवाटीकर टोला स्थित एक घर से 18 बोरा डोडा (अफीम

फोटो : गिरफ्तार युवक व जानकारी देती पुलिस. बारियातू. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर प्रखंड के श्रीसमाध गांव अंतर्गत बेलवाटीकर टोला स्थित एक घर से 18 बोरा डोडा (अफीम का सुखा पौधा) बरामद किया. इस मामले में घर के मालिक भगत गंझू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. बरामद डोडा की अनुमानित कीमत करीब 81 लाख 15 हजार रुपये बतायी जाती है. यह जानकारी शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आशुतोष कुमार सत्यम ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि श्रीसमाध गांव के बेलवाटीकर टोला निवासी भगत गंझू (पिता कुंवर गंझू) व बघमरी गांव निवासी महेंद्र गंझू (पिता गुजर गंझू) ने आसपास के गांव से कम दाम पर अफीम और डोडा खरीद कर इकट्ठा करते हैं. बाद में उसे शिबला गांव निवासी अफीम तस्कर गोल्डेन (पिता मो सुलेमान मियां) को बेचते हैं. गोल्डेन गोनिया पंचायत के चोरबोरा निवासी गणेश गंझू को भगत गंझू और महेंद्र गंझू के बताये स्थान पर पिकअप वाहन के साथ भेजता था. वहां पिकअप वाहन पर अफीम और डोडा लोड किया जाता था. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी राजा दिलावर, सअनि छोटू पांडा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने भगत गंझू के घर पर छापामारी की. वहां से 18 बोरे में रखा 541 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया. मौके पर से भगत गंझू को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में बघमरी निवासी महेंद्र गंझू (पिता गुजर गंझू), शिबला निवासी गोल्डेन (पिता मो सुलेमान) व चोरबोरा, गोनिया निवासी गणेश गंझू के खिलाफ कांड संख्या 36/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें