पीजी सेकेंड सेमेस्टर के लिए तिथि तय
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने पीजी सेकेंड सेमेस्टर (24-26) के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखें घोषित कर दी हैं. परीक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार, छात्र 7 नवंबर से 17 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने बताया कि कॉलेजों को परीक्षार्थियों का फॉर्म 18 नवंबर को यूएमआइएस पोर्टल पर अनिवार्यत: अपलोड करना होगा. इसके अतिरिक्त, पीजी कोर्स संचालित करनेवाले सभी कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा शुल्क की राशि आरटीजीएस से विवि के खाते में जमा कर दिया जाये. शुल्क जमा करने के बाद, आरटीजीएस जमा पर्ची व कुल परीक्षार्थियों की संख्या का ब्योरा प्रवेश पत्र शाखा में 20 नवंबर तक उपलब्ध कराना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

